जनरल स्टोर के बाहर कार लगाने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट
देहरादून। रांझावाला में शादी आए परिवार ने एक जनरल स्टोर के सामने अपनी कार रोक दी। इस दौरान स्टोर संचालक और कार चालकों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। मामले में पुलिस ने क्रास केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि एक पक्ष से बिजेंद्र इष्टवाल और धर्मेंद्र इष्टवाल ने तहरीर दी। बताया कि 15 अप्रैल को वह परिवार और कई रिश्तेदारों संग रांझावाला स्थित अभिनंदन वेडिंग प्वाइंट में शादी में गए थे। समारोह स्थल से करीब 300 मीटर पहले कार रोकी और रिश्तेदारों के आने का इंतजार करने लगे। कार यहां थपलियाल डिपार्टमेंटल स्टोर के सामने खड़ी थी। आरोप है कि इस दौरान पीयूष थपलियाल नाम का व्यक्ति आया। आरोप है कि उसने गाड़ी हटाने को कहा और गली गलौच की। उसके साथ सात से आठ लोग और आए दोनों पीड़ितों के साथ ही मारपीट करते हुए साथ में मौजूद महिलाओं से अभद्रता की गई। उधर, दूसरे पक्ष से पीयूष थपलियाल निवासी न्यू कॉलोनी, रांझावाला ने तहरीर दी। कहा कि कार उनकी दुकान के बाहर आकर रुकी। हटाने को कहा तो आरोप है कि कविंद्र ईष्टवाल और उमेश शर्मा आदि ने गाली-गलौच करते हुए धमकी दी। पुलिस ने क्रास केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।