गौवंश अवशेष का वीडियो वॉयरल, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार। गोवंश के अवशेष की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल करने का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को ज्वालाप़ुर पुलिस ने वाल्मीकि बस्ती रोड पर दबिश देकर गोकशी के आरोप में पिता पुत्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। घटनास्थल से एक जिंदा गाय, भारी मात्रा में गोमांस, उपकरण और मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। जबकि दो आरोपी फरार हो गए थे। बरामद गोमांस के साथ कुछ लोगों ने वीडियो बना ली ओर उसे वायरल कर दिया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि चेतक पुलिसकर्मी रमेश चौहान, नैनापाल की ओर से इस संबंध में माहौल खराब करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वीडियो वायरल करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।


Exit mobile version