कार लूट के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
रुड़की। ट्रैवल एजेंसी से किराये पर कार मंगा कर उसे लूटने के प्रयास के दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चालक के शोर मचाने पर वह खेतों के रास्ते फरार हो गए थे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी के सेठपुर थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह पुरकाजी की एक ट्रेवल एजेंसी में टैक्सी के रूप में अपनी कार चलाता है। बताया था कि 24 जुलाई को एजेंसी के पास फोन पर उसकी गाड़ी की बुकिंग की गई। बुकिंग के तहत कार को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गांव पहुंचना था। तालाब के पास पहुंचकर आरोपियों ने उसके गले में रस्सी डालकर उसको मारना चाहा। इस पर उसने कार के ब्रेक लगाए। सामने से आ रहे कुछ ग्रामीणों को देखकर आरोपी मौके से भाग निकले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।