27/11/2021
गौरारम और बंदेपारा के मध्य जंगल में माओवादी कैम्प पर पुलिस का धावा

कैम्प छोडक़र भागे माओवादी
माओवादी कैम्प से विस्फोटक, एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद
बीजापुर (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 25.11.2021 को मद्देड से डीआरजी, एसटीएफ एवं केरिपु 170 का संयुक्त बल मुखबीर की सूचना पर सोमनपल्ली, गौरारम, बंदेपारा की ओर निकली थी।
अभियान के दौरान दिनांक 26.11.2021 के प्रात: 09.30 बजे गौरारम एवं बंदेपारा के मध्य जंगलों में पुलिस पार्टी द्वारा माओवादी कैम्प पर अटैक किया गया । पुलिस के अचानक हमले से माओवादी कैम्प छोडक़र भाग खड़े हुये । सर्च करने पर माओवादी कैम्प से विस्फोटक, पिटठू, गड्डा खोदने के औजार, राशन सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई । मुठभेड़ लगभग 10-15 मिनट तक चली ।