गोकशी में शामिल इनामी गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल

विकासनगर(आरएनएस)। ढालीपुर स्थित यमुना नदी किनारे गोवंशों के अवशेष मिलने के बाद गोकशी में शामिल दस गोतस्करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बुधवार को घटना में शामिल एक और गोतस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी पर 15 हजार का इनाम घोषित था। वह दून के क्लेमेनटाउन में गोकशी की घटना में वांछित चल रहा था। बदमाश के खिलाफ उत्तराखंड के साथ ही विभिन्न राज्यों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गत सोमवार को उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश की सीमा पर ढालीपुर यमुना नदी किनारे 13 गोवंशों के अवशेष मिले थे। जिसके बाद हरबर्टपुर व पांवटा साहिब में हिन्दूवादी संगठनों ने हंगामा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस ने मामले में जगवीर सिंह सैनी निवासी वार्ड नंबर छह हरबर्टपुर की तहरीर पर कोतवाली विकासनगर और हिमाचल सिरमौर के थाना पुरुवाला में राहुल पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मानपुर देवड़ा, तहसील पांवटा साहिब की तहरीर पर अज्ञात गोतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।