डीएम से की भू-स्वामित्व योजना में अनियमितता की शिकायत
विकासनगर। सरकार की ओर से चलाई जा रही भू स्वामित्व योजना में अनियमिताओं की शिकायत कांग्रेस ने जिलाधिकारी से की है। शुक्रवार को इस आशय का ज्ञापन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाधिकारी को भेजा गया। ज्ञापन में कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि योजना के लिए सर्वे ठीक ढंग से नहीं किया गया। एक जगह बैठकर ही सर्वे के कॉलम भरे गए। प्रशासन की ओर से नोटिस बांटने की जिम्मेदारी भी नहीं निभाई गई। मकान मालिकों तक नोटिस नहीं पहुंचे, जिससे लोग आपत्ति दर्ज नहीं करा सके। गलत फर्द बांटी गई, जिसे ठीक कराने के लिए लोग तहसील के चक्कर काटते रहे, लेकिन फर्द सही नहीं की गई। बताया कि जिन लोगों की संपत्ति की रजिस्ट्री, दाखिल खारिज है, उन्हें सर्वे और स्वामित्व फर्द का कोई औचित्य नहीं है। लिहाजा जिनके पास स्वामित्व का कोई प्रमाण पत्र नहीं है। उनके लिए स्वामित्व योजना सरकार को चलानी चाहिए। ज्ञापन में सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की गई है।