गोकशी की सूचना पर छोटे हाथी से दो मवेशी बरामद ,चालक और हेल्पर गिरफ्तार
रुड़की(आरएनएस)। उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने गोकशी की सूचना पर छोटे हाथी से दो मवेशी बरामद किए है। जिनको जौरासी के जंगल में गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चालक और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि जिन लोगों ने गोकशी के लिए मवेशियों को मंगवाया था वह फरार है। उनके खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। उप निरीक्षक शरद सिंह ने बताया कि सूचना पर उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने मवेशी ले जा रहे हैं वाहन छोटे हाथी को पकड़ के लिए चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को छोटा हाथी आता दिखाई दिया। जिसको रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन को लेकर खेतों की ओर भागने लगा। इसके बाद टीम ने चालक फरमान पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला झोझागान पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर और सुलेमान पुत्र सिकंदर निवासी गांव जौरासी को पकड़ लिया। जिनके पास से कुछ रकम और फोन भी बरामद हुए। पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह जौरासी के जंगल में गोकशी के लिए ले जा रहे थे। आदिल पुत्र इदरीश उर्फ कालू निवासी इस्लामनगर कॉलोनी शिकारपुर कोतवाली मंगलौर और मामा ताहिर के कहने पर वह इन गोवंश को कटान के लिए जौरासी के जंगल में ले जा रहे थे। रुड़की कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि छोटा हाथी वाहन के चालक समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिनमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है और जिन दो लोगों की भूमिका गोकशी में है उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास जारी है।