गैस सिलेंडर सप्लायर से दिनदहाड़े ठगी
रुड़की। गैस सिलेंडर सप्लायर से ठग ने दिनदहाड़े हजारों रुपये की ठगी कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। मामले में तहरीर दी गई है। सलेमपुर की गैस एजेंसी का डिलीवरी ब्वॉय मोहन रामनगर में गैस सिलेंडर की सप्लाई के लिए पहुंचा था। शिव चौक के पास उसे एक युवक मिला। बताया कि उसको दो हजार रुपये के खुल्ले चाहिए। मोहन खुल्ले पैसे देने लगा। इस बीच युवक ने झांसा देकर रकम अपने पास ली और उनको गिनने लगा। कहा कि वह सिलेंडर भी लेकर आ रहा है। इसके बाद युवक वहां से रफूचक्कर हो गया। काफी देर तक युवक के नहीं आने पर मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी। जानकारी मिलने पर आसपास के लोग गैस सिलेंडर सप्लायर के पास पहुंचे। वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेंद्र राठी ने बताया कि ठगी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है।