गोकशी में दो आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार

रुडकी। गोवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ रणसुरा गांव में छापा मारकर गोकशी का मामला पकड़ा। टीम ने मौके से कटान में प्रयोग होने वाले उपकरण और मांस भी बरामद किया। टीम ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पांच आरोपी मौके से फरार हो गए।
रविवार को गोवंश संरक्षण टीम को जानकारी मिली कि कुछ लोगों द्वारा रणसुरा गांव में कब्रिस्तान के निकट गोकशी की जा रही है। इस सूचना पर वन संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परीक्षेत्र रोशनाबाद हरिद्वार के दीपक लिंगवाल ने लक्सर कोतवाली पुलिस की टीम के साथ मौके पर छापा मारा। इस दौरान टीम को देखकर पांच लोग मौके से फरार हो गए। जबकि टीम ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को मौके पर धर दबोचा। टीम ने उनके कब्जे से 430 किलोग्राम मांस तथा कटान में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए। टीम की सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी ने मांस का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। कोतवाली के दरोगा संजय रावत ने बताया कि मौके से बरामद मांस को जमीन में दबाकर नष्ट कर दिया है। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुसर्रत पुत्र शब्बीर, मोहम्मद फैयाज पुत्र जमील, साजिद पुत्र मुस्तकीम, आजाद उर्फ जादू पुत्र सईद निवासीगण रणसुरा कोतवाली लक्सर,राशिद पुत्र अनवार, अहसान पुत्र नसीम, निवासीगण जौरासी कोतवाली रुडक़ी और नफीस पुत्र नसीम उर्फ बहरा निवासी मगरुबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मौके से मुसर्रत और मोहम्मद फैयाज को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। टीम में कोतवाली के दरोगा संजय रावत, गोवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परीक्षेत्र रोशनाबाद हरिद्वार के दरोगा दीपक लिगवाल, शरद सिंह कांस्टेबल प्रवीण खत्री मुकेश योगेश महिला कांस्टेबल वर्षा और कोतवाली के पुलिसकर्मी नारायण सिंह, मुकेश चौहान और विवेक गुसाईं आदि शामिल रहे।


Exit mobile version