गैस एजेंसी की सिक्योरिटी के नाम पर 2.80 लाख की ठगी

रुड़की। गंगनहर कोतवाली को गली नंबर-22 कृष्णा नगर निवासी मनीष कुमार ने तहरीर देकर बताया कि सिविल अस्पताल की कैंटीन के कर्मचारी ने मैनडेटरी इंस्पेकशन गैस एजेंसी की सिक्योरिटी के नाम पर 2.80 लाख की रकम ली थी। कुछ पैसा खाते में ट्रांसफर किया, जबकि कुछ नगद दिया था। लेकिन रकम देने के बाद भी गैस एजेंसी नहीं मिल पाई। अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल की तो मामला ठगी का निकला। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर संजय गोस्वामी पुत्र राजबीर गोस्वामी निवासी सिविल अस्पताल की कैंटीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


Exit mobile version