इनाम का झांसा देकर ठगी रकम

रुड़की।  केशवनगर निवासी अमिताभ सिंह एक स्थानीय टायर फैक्ट्री में कर्मचारी हैं। बुधवार को किसी ने उन्हें फोन करके एक लाख रुपये का इनाम निकलने की सूचना दी। साथ ही बताया कि इनाम की रकम खाते में आने से पहले उन्हें इसकी प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 8600 रुपये देने होंगे। अमिताभ उसके झांसे में आ गया और उसके द्वार बताए गए बैंक एकाउंट में 8600 रुपये डाल दिए। इसके बाद उसने इनाम की रकम अपने खाते में डलवाने के लिए फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। 24 घंटे बाद भी मोबाइल बंद रहने पर अमिताभ को ठगी का एहसास हुआ। गुरूवार का उसने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि आरोपों की जांच कराई जा रही है।


Exit mobile version