नाबालिग से सिडकुल में दुष्कर्म, केस दर्ज
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर जबरन दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, सिडकुल क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी। बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को कड़च्छ ज्वालापुर निवासी मुकुल पिछले एक साल से बहला-फुसला रहा था। उसने उससे दोस्ती कर ली। इसके बाद उसे बुलाकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर किसी को कुछ भी बताने पर हत्या कर देने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच महिला उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट को सौंपी। जांच के बाद सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी मनीषा नेगी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।