मोटर मार्ग की बदहाली पर कांग्रेसियों का गुस्सा फूटा

बागेश्वर। गरुड़-बागेश्वर मोटर मार्ग की बदहाली पर कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने सरकार और लोनिवि को आईना दिखाते हुए सडक़ के गड्ढों को पाटने का काम किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार और विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए जल्द मोटर मार्ग की हालत सुधारने की मांग की। उन्होंने जल्द समस्या का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सीमार से भौंरापुल तक बदहाल सडक़ के गड्ढों को मिट्टी से भरने का काम किया। पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण ने कहा कि शासन और प्रशासन लोगों की समस्याओं को नहीं सुन रहे हैं। बताया कि कई महीनों से सडक़ बदहाल पड़ी है। पूरी रोड गड्ढों से पट गई है। जिससे इसमें वाहन चलाना जोखिम भरा हो रहा है। कई बार गड्ढों के चलते रोड में हादसे भी हो रहे है। गाड़ी पर बैठकर जाने में गंभीर बीमार व बुजुर्गों की हालत खराब हो रही है। रोड बदहाल होने से वाहन चालकों को भी खतरा बना हुआ है, तो गाड़ी मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार शिकायत करने के बाद भी विभाग की नजर सडक़ पर नहीं पड़ रही थी। जिसके चलते सडक़ों के गड्ढों को भरकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सडक़ के सुधारीकरण व गड्ढों को भरने का काम शुरू नहीं हुआ तो कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर भुवन पाठक, प्रकाश कोहली, बसंत नेगी, सुंदर बरोलिया, पूरन ममगाई आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version