11/02/2022
निर्दलीय प्रत्याशी ने लगाया मारपीट करने का आरोप
बागेश्वर। निर्दलीय प्रत्याशी बालकृष्ण ने चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ अभद्रता करने तथा कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। यह लोग बाहर से यहां चुनाव प्रचार के नाम पर यहां का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने तथा लोगों से सजग रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को गरुड़ क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से वोट मांग रहे थे। इस दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अभद्रता की। उन्हें प्रचार करने से रोकने का काम किया। इस तरह की मनमानी कतई सहन नहीं होगी। इधर आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने किसी के साथ अभद्रता नहीं की। वह भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इससे निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक बौखला गए और झूठे आरोप लगा रहे हैं।