नगर निकाय चुनावों की कांग्रेस ने शुरू की तैयारी, बनाए जिला प्रभारी
देहरादून। उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनावों की घोषणा भले ही अभी नहीं हुई है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष करण महरा के नेतृत्व में पार्टी ने सभी 13 जिलों के लिए अनुभवी नेताओं को जिला प्रभारी नियुक्त किया है। सभी जिला प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के विधानसभा प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित करें और एक सप्ताह के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करें। यह रिपोर्ट आगामी नगर निकाय चुनावों की रणनीति का आधार बनेगी।
इनको बनाया जिला प्रभारी
देहरादून – शूरवीर सिंह सजवान (पूर्व कैबिनेट मंत्री)
हरिद्वार – प्रकाश जोशी (पूर्व सचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी)
उत्तरकाशी – सूर्यकांत धस्माना (उपाध्यक्ष)
चमोली – मदन सिंह बिष्ट (विधायक)
टिहरी – सुरेंद्र सिंह नेगी (पूर्व मंत्री)
रुद्रप्रयाग – मंत्री प्रसाद मैथानी (पूर्व मंत्री)
पौड़ी – जोत सिंह गुनसोला (पूर्व विधायक)
पिथौरागढ़ – भागीरथ भट्ट (संगठन महामंत्री)
चंपावत- महेंद्र सिंह पाल (पूर्व सांसद)
अल्मोड़ा – हरीश धामी (विधायक)
बागेश्वर- सतीश नैनवाल (पूर्व जिला अध्यक्ष)
नैनीताल- गोविंद सिंह कुंजवाल (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष)
उधम सिंह नगर- रणजीत सिंह रावत (पूर्व विधायक)