गढ़वाली फिल्म दद्दी कु बक्सा का पोस्टर रिलीज़

देहरादून(आरएनएस)। दून पुस्तकालय में रविवार को गढ़वाली कॉमेडी फिल्म दद्दी कु बक्सा का ऑफिसियल पोस्टर जारी किया गया। इस मौके पर फिल्म के रिलीजिंग डेट की भी घोषणा की गई। यह फिल्म 28 जून को दोपहर 2:30 बजे राजपुर रोड के सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म से जुड़े कलाकारों की मौजूदगी में फिर के निर्देशक विजय भारती व निर्माता रेनू भारती ने ये घोषणा की। विजय भारती ने बताया कि यह फिल्म सस्पेंस व इमोशनल के साथ हास्य रंग में डूबी है। मौके पर पद्मश्री लोकगायक डॉ.प्रीतम भरतवाण, मणि भारती, नागेन्द्र प्रसाद, अंजलि खरे, अजय सोलंकी, पुरुषोत्तम जेठुड़ी, प्राची पंवार, शिवानी भंडारी, शिव कुमार, राजेश जोशी, मंजू बहुगुणा, संजू सिलोड़ी, गोविंद नेगी, सोहन चौहान, अनुज जोशी, शुभ चंद्रा, अनीषा रांगड़, प्रदीप भंडारी, कांता प्रसाद, प्रेम पंचोली, अनिल गोदियाल मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!