गढ़वाल विवि कर्मी अनिल नैथानी का सुराग न लगने पर परिजन आहत

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि कर्मी और स्थानीय निवासी अनिल नैथानी का तीन माह बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाने पर परिजन आहत हैं। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से इस मामले में उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
नैथानी के परिजनों का कहना है कि गत 25 जुलाई को अनिल नैथानी दो अन्य लोगों के साथ त्रियुगी नारायण मंदिर गए थे। घटना के छह दिन बाद यानि 30 जुलाई को परिजनों को नैथानी के तिलवाड़ा के समीप भटवाणी सैण में अचानक गायब होने की सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में रुद्रप्रयाग जनपद पुलिस ने पूरी खोजबीन की लेकिन इसकी गुत्थी सुलझाने में अभी तक पुलिस असफल रही है। नैथानी की पत्नी कौशल्या नैथानी का कहना है कि इस घटना को घटित हुए तीन माह से अधिक का समय व्यतीत हो गया है किंतु अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से हत्या का मामला है। कहा इस मामले में पुलिस को लिखित में प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। इधर कोतवाल निरीक्षक हरिओम राज चौहान का कहना है कि इस घटना की जांच घटना क्षेत्र की पुलिस की ओर से की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version