आरएसएस स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

कोरोना काल में बेस अस्पताल के ब्लड़ बैंक में रक्त की आवश्यकता को देखते हुए आरएसएस स्वयंसेवकों ने बेस अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। ब्लड़ बैंक प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने स्वयंसेवकों द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान के लिए पहुंचने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग से एक-दूसरें की चिकित्सा सेवा में मदद कर सकते है। इस मौके पर 16 यूनिट रक्तदान स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला प्रचारक बृजमोहन, नगर प्रचारक मिथलेश, तेजपाल चौहान गुड्डू भाई ,नवीन प्रकाश नौटियाल, बद्रीश गोदियाल, वरूण, सागर पुरी, डॉ. आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद थे। इस मौके पर संघ के जिला प्रचारक बृजमोहन ने बताया कि आरएसएस के स्वयंसेवक आपदा के हर समय सामाजिक कार्यो में आगे रहते है। कोरोना काल में स्वसंसेवकों ने मास्क बांटने, राशन देने सहित कई कार्य किये। जबकि ब्लड़ डोनेट में सभी कार्यकर्ता आगे रहे है। जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया।