गढ़वाल विवि में रूद्राक्ष फेस्ट 2024 के लिए ऑडिशन 26 से
श्रीनगर(आरएनएस)। राष्ट्रीय कला मंच की ओर से आगामी 26 एवं 27 फरवरी को गढ़वाल विवि में रूद्राक्ष फेस्ट 2024 के लिए ऑडिशन आयोजित किये जायेंगे। जिसमें नृत्य, संगीत, मॉडलिंग और कविता पाठ में छात्र-छात्राएं अपने हुनर दिखायेंगे। कार्यक्रम के आयोजक अमन काला ने बताया कि राष्ट्रीय कला मंच की ओर से बीट्स एंड टोन्स फ्रॉम एवरी कॉर्नर ऑफ भारत थीम पर आयोजित रूद्राक्ष फेस्ट 2024 के ऑडिशन 26 फरवरी को गढ़वाल विवि के सीनेट हॉल और 27 फरवरी को चौरास परिसर स्थित मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस ऑडिशन में कोई भी इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। अमन काला ने बताया कि दो दिनों तक सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग एंव पोएट्री के लिए ऑडिशन होंगे। उन्होंने बताया कि फाइनल राउंड के लिए अभी तिथि तय नहीं हुई है। जल्द ही इसके लिए तिथि तय की जायेगी। बताया कि रूद्राक्ष फेस्ट 2024 के अंतर्गत आईटी क्वीज, डिबेट, फोटोग्राफी, रंगोली, पोस्टर मैकिंग, शार्ट फिल्म सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी।