गैराज से हजारों का माल हुआ चोरी

रुद्रपुर। तीनपानी स्थित सर्विस सेक्टर में चोरों ने धावा बोलकर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर ली। पहाड़गंज थाना ट्रांजिट कैंप निवासी शोएल मोहम्मद ने बताया कि तीनपानी स्थित शुक्ला फार्म के समीप उसकी रजा सर्विस शॉप सेक्टर में गैराज की दुकान है। 25 अप्रैल की रात डेढ़ बजे के करीब दीवार फांद अंदर रखी गाड़ियों की चार बैटरियां, एक मोटर कम्प्रेशर, पोलो कार के तीन इंजेक्टर, तीन एसी कम्प्रेशन, एसी कन्डेसर और कुछ अन्य टूल का सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पड़ोसी ने सुबह दी गई। गैराज स्वामी का कहना था कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version