खटीमा में आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)।  सैजना गांव में सोमवार सुबह खेत में धान की पौध लगा रहे भाई-बहन पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे वे बेहोश होकर गिर गए। वहीं थोड़ी दूर पर काम कर रहे बड़े भाई और मां को भी झटका लगा। परिजन आनन-फानन में सभी को लेकर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया। वहीं बड़े भाई और मां की हालत ठीक है। सोमवार को प्री मानसून की पहली बारिश में किसान खेतों में धान की रोपाई करने निकल पड़े, लेकिन खुशियों की यह बारिश एक परिवार पर आफत बनकर टूटी। सुबह करीब नौ बजे सैजना गांव के खेत में धान की पौध लगा रहे जगदीश सिंह राणा के 19 वर्षीय पुत्र सुमित सिंह, 22 वर्षीय पुत्री सुहावनी राणा पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों बेहोश होकर खेत में गिर गए। वहीं कुछ दूरी पर काम कर रहे बड़े पुत्र गोविंद सिंह राणा, पत्नी संक्रांति देवी को भी झटका लगा। आनन-फानन में चारों को अन्य परिजन उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। परीक्षण के बाद डॉ. निशिकांत ने सुमति और सुहावनी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गोविंद सिंह और संक्रांति ठीक हैं। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दैवीय आपदा से परिवार को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version