गांव से सगी बहनें प्रेमियों संग फरार

रुडकी। थाना क्षेत्र के एक गांव से सगी बहनें प्रेमियों संग फरार हो गई थी। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने एक नाबालिग को बरामद कर लिया है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर कैराना जिला शामली निवासी युवक के खिलाफ उसकी पुत्रियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराते हुए तलाश करने की गुहार लगाई थी। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने टीम गठित कर खोजबीन शुरू कर दी। नाबालिग को आरोपी युवक शाहरुख के साथ कैराना से बरामद कर झबरेड़ा थाना ले आए। थाना अध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक शाहरुख पर पोक्सो ऐक्ट में मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया है। नाबालिक की मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। दूसरी लड़की जो बालिग है और मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव गदरजुड्डा निवासी किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग के चलते कोर्ट मैरिज कर ली है।