गंगनहर से युवक का शव बरामद

रुड़की। पुलिस ने लिब्बरहेड़ी नहर पुल के नीचे से एक युवक का शव बरामद किया। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, दो दिन पूर्व मंगलौर गंगनहर से बरामद शव की भी अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी। कांवड़ पटरी पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने मंगलौर कोतवाली में सूचना दी कि गंगनहर में लिब्बरहेडी पुल के नीचे एक युवक का शव फंसा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। काफी प्रयासों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व एक युवक का शव मंगलौर गंग नहर पुल के नीचे से गंग नहर से बरामद किया गया था लेकिन काफी प्रयासों के बाद उसकी भी शिनाख्त नहीं हो पाई है।


error: Share this page as it is...!!!!