गंगनहर में निकले मगरमच्छ को देखने जुटी भीड़

रुड़की। गंगनहर में गुरुवार की दोपहर सिंचाई विभाग की अनुसंधान शाखा के सामने एक विशालकाय मगरमच्छ निकल आया। उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए। इसके बाद मगरमच्छ नहर में ही कहीं लापता हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे पर गंगनहर में मगरमच्छ को तैरता हुआ देखकर कुछ युवकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वहां पर भारी भीड़ जुट गई। वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई। बताया गया कि एक हफ्ता पहले भी यहां मगरमच्छ निकला था हालांकि, किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।