25/09/2022
गंगा में डूबने से बुजुर्ग की मौत

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के गीता भवन के पास गंगा में स्नान करते समय एक बुजुर्ग का पैर फिसल गया। जिस वजह से वह गंगा में डूब गए। रविवार को बुजुर्ग का शव बैराज जलाशय से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि शनिवार शाम एक बुजुर्ग गीता भवन के पास गंगा स्थान के दौरान तेज बहाव में कहीं दूर चले गए। रविवार को सर्चिंग के दौरान उनका शव एसडीआरएफ ने बैराज जलाशय से बरामद किया। बताया कि मृतक की पहचान इंद्र चंद्र सोनी पुत्र अमलोक चंद्र, निवासी बीकानेर, राजस्थान के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया है।