गंगा घाट पर स्नान कर रहे पंजाब के यात्री का सामान चोरी

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में शुक्रवार को गंगा घाट पर स्नान कर रहे पंजाब के एक यात्री का सामान चोर ले उड़ा। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। खड़खड़ी चौकी पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली है। पंजाब के सनव्यू एन्क्लेव लुधियाना निवासी जतिंद्र तनेजा पुत्र भगत राम तनेजा अपने परिवार के साथ यहां गंगा स्नान के लिए आए थे। वे उत्तरी हरिद्वार के सर्वानंद घाट पर स्नान करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके कपड़े चोरी कर लिए गए। जिनमें 18 हजार रुपये की नगदी, एक मोबाइल फोन, आवश्यक दस्तावेज, घड़ी और कार की चाभी थी। गंगा घाट पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर सामने आया कि एक युवक उनका सामान चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर खड़खड़ी चौकी पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली। चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया मामले की जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version