धोखाधड़ी के आरोप में महिला गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने गिरोह बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे हड़पने वाले गैंग की महिला सदस्य को गिरफ्तार कर कर लिया। गिरोह का सरगना पहले ही जेल भेजा जा चुका है। गिरोह के दो सदस्य फरार चल रहे हैं। झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि 10 अप्रैल को कोतवाली मंगलौर में महिला राजेश तथा कृष्णकांत, विनोद और डेविड निवासी जुर्स कंट्री ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये हड़पने का आरोप था। पुलिस ने इस मामले में चारों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी थी। गैंग के सरगना कृष्णकांत को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नारसन खुर्द से आरोपी महिला राजेश निवासी जुर्स कंट्री ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। टीम में थाना प्रभारी अंकुर शर्मा, महिला कांस्टेबल पूजा तोमर और बसंत कुमार मौजूद थे।


Exit mobile version