बिजली कटौती से परेशान किसानों ने जेई को धरने पर बैठाया

रुड़की(आरएनएस)।  गर्मी शुरू होते ही भगवानपुर क्षेत्र में बिजली कटौती भी होने लगी है। बिजली कटौती से परेशान भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने गुरुवार को कस्बे में स्थित बिजली घर कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जेई को भी किसानों ने काफी देर तक धरना स्थल पर अपने पास बैठाकर रखा। किसानों का आरोप है कि बिजली कटौती की वजह से सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। बाद में बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया।
गुरुवार को कस्बे में स्थित ऊर्जा निगम के कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष सोनवीर चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि घाड़ क्षेत्र के डाडा बिजली घर से संचालित हाल्लुमजरा, अकबरपुर कालसो, हबीबपुर निवादा, नांगल पलुनी, दरियापुर दयालपुर, धीरमाजरा समेत कई गांव में बिजली की ट्रिपिंग के चलते विद्युत आपूर्ति ठप हो रही है। जिससे कि किसानों को सिंचाई करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने फसल खराब होने का भी आरोप लगाया। किसानों ने लाइनमैन पर तार उल्टे जोड़कर कम बिजली भेजे जाने का आरोप लगाया। किसानों ने लाइनमैन को हटाए जाने की मांग की। गढ़वाल मंडल उपाध्यक्ष सोनवीर चौधरी ने बताया कि 24 घंटे में मात्र दो ही घंटे ही किसानों को बिजली मिल रही है। ऐसे में सिंचाई कैसे होगी। धरने की सूचना पर पहुंचे एसडीओ अजीव राणा ने धरनास्थल पहुंचकर किसानों के साथ वार्ता की। एसडोओ ने बिजली कटौती का समाधान किए जाने व बिजली का कोई शटडाउन ना होने तथा लाइनमैन को हटाए जाने के साथ ही बिजली आपूर्ति तुरंत सुचारू किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसान शांत हुए और धरना समाप्त किया। इस दौरान नाथीराम चौहान , सचिन चौहान, देशराज सैनी ,कुर्बान, पंकज कुमार, निक्की , नदीम , छोटा चौहान आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version