गणेशपुर में ट्यूबवेल बंद, 20 हजार की आबादी प्रभावित

रुड़की। गणेशपुर क्षेत्र में कई दिनों से हो रही पानी की लीकेज को ठीक करने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों ने ट्यूबवेल को बंद कर दिया। इसके कारण गणेशपुर और आसपास की कई कॉलोनियों के करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों के सामने दो दिन से पेयजल का संकट बना हुआ है। अधिकारियों का दावा है कि जल्दी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। बताया गया कि पिछले कई दिन से गणेशपुर रोड पर दो जगह बड़ा लीकेज होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। इस बारे में लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत की जिस पर विभाग की ओर से पाइपलाइन बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। इस वजह से शनिवार से क्षेत्र में ट्यूबवेल बंद कर दिया गया है। पाइपलाइन बदलने का काम लगातार जारी है। इस कारण गणेशपुर के साथ-साथ शिव विहार, गीतांजलि विहार, प्रीत विहार और साउथ प्रीत विहार सहित आसपास की कई गलियों में भी पेयजल की आपूर्ति बाधित हो गई।