गलत परीक्षा परिणाम पर एनएसयूआई ने किया हंगामा

ऋषिकेश। एनएसयूआई ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में गलत परीक्षा परिणाम को लेकर हंगामा किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीएससी तृतीय वर्ष में 32 से अधिक छात्रों को गलत तरीके से फेल कर दिया गया है। उन्होंने सही परिणाम जल्द घोषित न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में एनएसयूआई से जुड़े छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया। आक्रोशित छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य रविंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता हिमांशु ने कहा कि बीते मंगलवार को बीएससी तृतीया वर्ष के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम आया है। इसमें आधे से ज्यादा छात्रों को अनुपस्थित दिखाकर फेल कर दिया गया है। ऐसे ही 2018-21 बैच के छात्र-छात्राओं का दूसरे सेमेस्टर बैक का परीक्षा परिणाम भी अभी तक घोषित नहीं हुआ है, इससे छात्र परेशान हैं। उन्होंने चेताया कि अगर जल्द सही परिणाम घोषित नहीं होता, तो एनएसयूआई डोईवाला कॉलेज के गेट पर तालाबंदी करेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में हिमांशु, हरमन प्रीत कौर, मनीषा, शोएब अली, रिया, आरती पाल, तमन्ना थापा आदि मौजूद रहे। दूसरी तरफ महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी रविंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीएससी तृतीय वर्ष के 98 छात्र-छात्राओं ने रसायन विज्ञान के तीसरे पेपर की परीक्षा दी थी, इसमें 32 छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित दिखाया गया है। इस बारे में विवि में बात की गई है, जल्द ही अंक तालिका में उनके नंबर चढ़ा दिए जाएंगे।