जर्मनी में वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देंगे ऋषिकेश के छात्र

ऋषिकेश(आरएनएस)। डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश के बच्चे जर्मनी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्कोरामीट 2024 में शिरकत करेंगे। इसके जरिए छात्र वहां वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने बताया कि 31 अगस्त से जर्मनी में अंतरराष्ट्रीय स्कोरामीट 2024 का आयोजन हो रहा है। पूरे विश्व में शांति एवं सद्भावना स्थापित करने के उद्देश्य के साथ पहली बार इस स्कोरामीट का आयोजन जर्मनी में किया जा रहा है, जिसमें ऋषिकेश, सोनीपत, जयपुर, सीकर आदि स्कूलों के 100 विद्यार्थी शिरकत करेंगे। इसमें विद्यालय के 12 छात्र-छात्राएं भी शिरकत करेंगे। जिसके लिए उन्होंने रवाना कर दिया गया है। इस स्कोरामीट के पश्चात छात्र-छात्राएं तीन अन्य यूरोपीय देशों के दौरे पर भी रवाना होंगे और 16 सितंबर 2024 को वापस लौटेंगे। कहा कि वर्ष 2025 में अंतरराष्ट्रीय स्कोरामीट की मेजबानी भारत करेगा। जिसमें जापान, कनाडा, यूके नए देश के रूप में शामिल होंगे।