गैरसैंण में डॉक्टरों के लिए महिलाओं का धरना
चमोली। जिला चिकित्सालय गैरसैंण में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की मांग को लेकर महिलाओं को धरना रामलीला मैदान में गुरुवार को जारी रहा।
गुरुवार को पंत कॉलोनी की महिलाओं ने व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट की अध्यक्षता में क्रमिक धरना दिया। व्यापार संघ अध्यक्ष बिष्ट का कहना है कि गैरसैंण उप जिला अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बना हुआ है। यहां सभी आठ विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। जिस कारण यह धरना कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। कहा कि यदि सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा। धरना देने वालों में अध्यक्ष पुष्पा कंडारी, सीमा पंत, रजना पंत, तुलसी पंत, गीता मेहरा, ममता गौड़, हंसी देवी, मंजू बिष्ट, सभासद सरोज शाह, पुष्पा देवी, जमुना देवी, कुंवर पंवार, दान सिंह नेगी, दिवान राम, सभासद कुंवर रावत सुरेन्द्र, हेमा, गोपाल, ख्याली, कुंवर रावत, बलवंत पंवार, महेन्द्र पंवार, पूर्व प्रधान मनवर पंवार आदि ने आंदोलनकारी महिलाओं को अपना सर्मथन दिया।