गधेरे में गिरने से युवक की मौत

चम्पावत(आरएनएस)।  नगर लोहाघाट में हिटलर मार्केट के पास एक युवक की गधेरे में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की मौत पर परिवार में मातम छाया हुआ है। गुरुवार को एसओ सुरेन्द्र सिंह कोरंगा ने बताया बुधवार देर रात हिटलर मार्केट के पास एक युवक के गधेरे में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। उनके साथ एसआई हेमंत कठैत व अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर जाकर रेस्क्यू कर युवक को गधेरे से निकाला। लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। एसओ के मुताबिक युवक की पहिचान सचिन बोहरा (24) पुत्र प्रहलाद सिंह बोहरा निवासी हिटलर मार्केट लोहाघाट में हुई। एसओ ने बताया प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। जिसमें कि मृतक मकान की छत में टहल रहा था और अंधेरे में पैर फिसलने से गधेरे में जा गिरा। मामले की जांच एसआई सुष्मिता राणा कर रही हैं। अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!