गधेरे में गिरा वाहन, सोमेश्वर पुलिस ने किया रेस्क्यू

अल्मोड़ा। सोमेश्वर पुलिस ने गधेरे में गिरे वाहन से 03 लोगों को रेस्क्यू कर उनके घर पहुँचाया। सोमवार की रात्रि थाना सोमेश्वर को सूचना मिली कि लोद से आगे बिंता के पास एक गाड़ी गिर गई गई है। थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह मय फोर्स के आपदा उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। सड़क से नीचे गधेरे में एक वाहन बोलेरो संख्या यूके 01 टीए 3022 गिरा हुआ था, जिसमें तीन व्यक्ति फंसे हुए थे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू कर निकाला गया, जो सामान्य रूप से घायल थे। वाहन में सवार गोपाल राम पुत्र हयात राम, दिलीप सिंह पुत्र नारायण सिंह, मोहित सिंह भंडारी पुत्र गोसाई सिंह भंडारी निवासी बालेगांव तीनों को सामान्य चोटें थी, तीनों को उनके घर भेजा गया। दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि होना नहीं पाया गया। चालक ने बताया कि जानवर के आने से गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।


Exit mobile version