Site icon RNS INDIA NEWS

गबन करने के आरोपी अकाउंटेंट को 3 वर्ष की कैद

हरिद्वार(आरएनएस)।  न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंपनी के ऑडिट में धोखाधड़ी और कूटरचना कर 40,06,937 रुपये के गबन के आरोपी एकाउंटेंट को दोषी करार दिया। दोषी एकाउंटेंट पंचदेव दुबे को मंगलवार को तीन वर्ष के कारावास और 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन अधिकारी देवमणि पांडे ने बताया कि भगवानपुर के लकेशरी में तिरुपति स्ट्रक्चर कंपनी के वरिष्ठ एकाउंटेंट पद पर पंचदेव दुबे तैनात थे। फरवरी 2022 में कंपनी के जनरल मैनेजर अमित गोयल यूनिट में ऑडिट करने आए थे। ऑडिट जांच में आरोपी एकाउंटेंट पंचदेव दुबे के दिए गए विवरण में 7,29, 921 रुपये कम पाए गए थे। इस पर जनरल मैनेजर अनिल गोयल ने मैनेजमेंट के कहने पर पिछले पांच साल का ऑडिट किया था।


Exit mobile version