19/07/2020
सब्जी मंडी में मिला डेंगू का लार्वा



देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में डेंगू का लार्वा मिलने पर 12 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम को निरीक्षण के दौरान मंडी में डेंगू का लार्वा मिला। मंडी सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि जो लार्वा मिला था उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया था। जिन ड्रमों में लार्वा मिला था उन्हें सीज कर दिया गया है। इस मामले में 12 दुकानदारों को लाइसेंस निलंबन का नोटिस दिया गया है।
