वन आरक्षी की लिखित परीक्षा में 1856 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वन आरक्षी परीक्षा-2022 की लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में आयोग ने 1856 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। सफल अभ्यर्थियों की अब शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग की ओर से वन आरक्षी परीक्षा-2022 के लिए 21 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन में वन आरक्षी के रिक्त 894 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसकी लिखित परीक्षा 9 अप्रैल 2023 को आयोजित की गई थी। आयोग की ओर से लिखित परीक्षा के प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर श्रेणीवार और उपश्रेणीवार 894 रिक्तियों के लगभग दोगुने अनुपात में अभ्यर्थियों को शारीरिक अर्हता एवं दक्षता परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। लिखित परीक्षा में सफल हुए 1856 अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची वेबसाइट (https://psc.uk.gov.in/candidate-corner/results) पर जारी कर दी गई है। सचिव ने बताया कि शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन के लिए तिथि एवं अन्य आवश्यक विवरण आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी किया जाएगा।