‘फ्लाइंग हॉक’ से प्रमुख सड़कों पर होगी निगरानी, काटे जाएंगे चालान

देहरादून। शहर की सड़कों पर ट्रैफिक की निगरानी ‘फ्लाइंग हॉक’ (ड्रोन) से होगी। इसके लिए जिला पुलिस ने मुंबई की एक कंपनी से करार किया है। कंपनी उड़ते ड्रोन से पुलिस सड़कों की लाइव मॉनिटरिंग करेगी। एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को मुंबई की कंपनी से करार होने बाद इनके ड्रोन उड़ान की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कंपनी के ड्रोन शुरुआत में चकराता रोड, शिमला बाईपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बाईपास रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड समेत शहर के प्रमुख व्यस्ततम मार्गों पर उड़ेंगे। वह सड़कों की स्थिति की वीडियो रिकार्डिंग करेंगे। इसे इनके कंट्रोल रूम मे बैठकर लाइव भी देखा जा सकेगा। ड्रोन रिकार्डिंग में सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों, सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के ऑनलाइन चालान किए जाएंगे। शहर में निकलने वाली शोभायात्राओं की मानिटरिंग भी इनके जरिए की जाएगी। एसएससपी ने बताया कि कंपनी के दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इनमें एक एसएसपी कार्यालय और दूसरा आईएसबीटी में होगा। शुरुआत में कंपनी दो ड्रोनों का नियमित संचालन करेगी। जिले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ड्रोन से सड़कों की स्थित लाइव देख सकेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version