सिडबी और ट्रांसयूनियन सिबिल ने एमएसएमई सक्षम का किया शुभारंभ

देहरादून। भारत की अर्थव्यवस्था को पुन: जागृत करने और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई इकाईयों) को मजबूत करने के लिए, ट्रांसयूनियन सिबिल के साथ मिलकर भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने एमएसएमई इकाईयों के लिए एमएसएमई सक्षमनामक एक व्यापक वित्तीय शिक्षा और ज्ञान मंच का शुभारंभ किया है। यह अनोखा संपूर्ण ज्ञान पोर्टल वित्त की सुलभ और त्वरित पहुंच कीअपेक्षा करने वाली एमएसएमई इकाईयों का मार्गदर्शन करेगा और साथ ही उद्यमियों को उनके ऋण दायित्वों के प्रबंधन में भी समर्थन देगा। एमएसएमई सक्षम का लक्ष्य ऋण-चक्र के दौरान एमएसएमई को मार्गदर्शन देना है। यह एमएसएमई को अपने व्यवसाय शुरू करने और विकसित करने के लिए ऋण व्यवस्था का प्रबंधन करता है एवं व्यवसाय की संरचनात्मक ताकत को बनाए रखने और उसके निर्माण के लिए और साथ ही साथ ऋण सुविधाओं की समय पर समाप्ति और नवीकरण को भी सुनिश्चित करता है।वित्तीय ज्ञान और ऋण तक अभिगमन के दो प्रमुख स्तंभों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, एमएसएमई सक्षम, सिडबी के व्यापक एमएसएमई नेटवर्क का लाभ उठाता है और साथ ही एक शैक्षिक पारितंत्र बनाने के लिए ट्रांसयूनियन सिबिल से सूचना और अंतर्दृष्टि प्राप्त करता है जो एमएसएमई इकाईयों को संरचनात्मक रूप से मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। एमएसएमई सक्षम के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए सिडबी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मोहम्मद मुस्तफा, आईएएस ने कहा,”एमएसएमई इकाईयां वर्तमान चुनौतियों से उबरने के लिए कमर कस रही हैं, ऐसे में विश्वसनीय और भरोसेमंद सूचना देने वाले और ऋण तक निर्बाध पहुंच उपलब्ध कराने वाले अग्रदूत के रूप में हमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का पूर्ण एहसास है। सिडबी एमएसएमई इकाईयों को समय पर सस्ती वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिएट्रांसयूनियन सिबिल के साथ साझेदारी करते हुए प्रसन्नता का अनुभव करता है ताकिएमएसएमई को सशक्त करते हुए वित्तीय रूप से जागरूक और ऋण ग्रहण करने के लिए सक्षम बनाया जा सके।यह मिशन स्वावलंबन के साथ संरेखित है जिसमें हम युवाओं को उद्यमिता संस्कृति को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version