फ्लैट में चोरी मामले में दो गिरफ्तार

ज्वैलरी व नकदी बरामद

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत नक्षत्र वाटिका कालोनी में दिन दहाड़े बंद फ्लैट का ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस व सीआईयू टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर ज्वैवरी व 43 हजार की नकदी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे तथा चोरों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीमों ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया तो एक संदिग्ध कार की मौजदूगी घटनास्थल के आसपास प्रकाश में आयी। जांच में जुटी पुलिस ने मुखबिरों को भी संदिग्ध कार की तलाश में  लगाया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रानीपुर झाल के समीप चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार में सवार दो लोगों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम पुष्पेंद्र उर्फ कलुवा निवासी ग्राम मनोहरगढ़ी थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर यूपी व मामचंद निवासी ग्राम बरम थाना अगौता बुलन्दशहर यूपी बताए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बुलन्दशहर में आपराधिक मामले दर्ज हैं।


Exit mobile version