सरकारी स्कूल में फंदे से लटका मिला युवक का शव

रुड़की।  लक्सर के अकबरपुर उद गांव में 18 वर्षीय युवक का शव राजकीय प्राथमिक स्कूल में पेड़ से लटका हुआ मिला। सोमवार सुबह कर्मचारी स्कूल खोलने पहुंचे, तो घटना का पता चला। पुलिस ने युवक की मौत को आत्महत्या मानते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गांव अकबरपुर उद की युवती कुछ दिन पहले घर से लापता हुई थी। माना जा रहा था कि युवती प्रेम प्रसंग में गांव के युवक संग गई है। पुलिस को सूचना देने के साथ परिजन खुद भी उसे तलाश रहे थे। शक किया जा रहा था कि युवती को फरार कराने में गांव के प्रवीण (18) का हाथ है। सोमवार सुबह गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के कर्मचारी स्कूल खोलने पहुंचे, तो स्कूल परिसर में आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटका दिखा। पहचान कराने के बाद शव प्रवीण का ही निकला।


Exit mobile version