बनबसा नपं अध्यक्ष पति समेत पांच कोरोना पॉजिटिव

चम्पावत। जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को बनबसा में नगर पंचायत अध्यक्ष पति समेत एनएचपीसी के चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी के एंटीजन टेस्ट में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। सभी की सैंपलिंग की जाएगी। एहतियात बरतते हुए सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। सीएमएस एचएस ह्यांकी ने बताया कि गुरुवार को एंटीजन टेस्ट में बनबसा नगर पंचायत अध्यक्ष और एनएचपीसी के चार कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी में पॉजिटिव आए चार लोग 34, 54, 44 और 54 वर्ष के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों को बनबसा स्थित होटल में क्वारंटाइन कर दिया है। एक साथ बनबसा में पांच लोगों के संक्रमित मिलने से हडक़ंप मच गया है। शुक्रवार को सभी लोगों की आरटीपीसीआर सैंपलिंग की जाएगी। जिले में अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद 149 पहुंच गई है। साथ ही इन सभी के संपर्क में लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को बनबसा में 36 लोगों की रैपिड टेस्टिंग की गई।


Exit mobile version