05/01/2024
22 जनवरी को शराब और मांस की दुकानें बंद रखी जाएं
चम्पावत(आरएनएस)। स्थानीय लोगों ने 22 जनवरी को प्रदेश भर में शराब और मांस की दुकानें बंद रखी जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में नवयुवक रामलीला कमेटी ने कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। शुक्रवार को नवयुवक रामलीला कमेटी के सचिव मयंक पंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक पाल और पूर्व महासंघ उपाध्यक्ष नितिन मंगला ने कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 22 जनवरी को हिंदुओं के आस्था का केंद्र रहे प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। बताया कि सैकड़ों वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद यह पावन अवसर आया है, जिससे हिंदू समाज की भावना जुड़ी हुई है। उन्होंने ऐसे में सभी की आस्था और सम्मान को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में शराब और मांस की दुकानें बंद रखे जाने की मांग की है।