बाराकोट में फिर से धधके जंगल,करीब आधा हेक्टेयर वन संपदा को नुकसान

चम्पावत। लोहाघाट और आसपास के जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। बाराकोट खोला सुनार के जंगल में फिर से आग लगने से करीब आधा हेक्टेयर वन संपदा को नुकसान हो गया है। दमकल कर्मियों ने मौके में जाकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बाराकोट में सोमवार रात करीब सवा नौ बजे ग्राम खोला सुनार लिंक रोड के पास जंगलों में आग लग गई। सूचना मिलते ही लीडिंग फॉयरमैन मोहन सिंह थापा के नेतृत्व में टीम अग्निशमन उपकरणों को साथ लेकर घटना की ओर रवाना हुई। सडक़ से नीचे जंगल में आग लगी होने के चलते पैदल जंगल में आग बुझाने रवाना हुए। फायर रैक बनाने के साथ पेड़ की हरी टहनियों से आग को पीट कर शांत किया गया। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया गया। टीम में एलएफएम मोहन सिंह थापा, राजेश खर्कवाल, महेश जोशी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, गोविंद पनेरू, चंचल सिंह माहरा आदि शामिल रहे।


Exit mobile version