फायरिंग मामले में युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू

रुडकी। कस्बे में मारपीट के दौरान हुई हवाई फायरिंग के मामले की पुलिस पड़ताल कर रही है। फायरिंग करने वालों को चिन्हित करने के साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। रविवार शाम के समय कस्बे में युवकों के दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई थी। कुछ ही देर बाद एक पक्ष कुछ युवक दूसरे पक्ष के घर पर पहुंचकर धावा बोल दिया। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हुई। तभी एक पक्ष ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया साथ ही लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले के फायरिंग की घटना में शामिल लोगों को चिन्हित करने में लगी हुई है। पुलिस ने फायरिंग घटना के मामले को लेकर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। भगवनपुर थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि फायरिंग की घटना में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जिसमें एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है