फिनो पेमेंट्स बैंक को दीर्घावधि में आमदनी में 30-35 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

नई दिल्ली। फिनो पेमेंट्स बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान प्रमुख मानकों पर अच्छी वृद्धि दर्ज की है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋषि गुप्ता ने कहा कि दीर्घावधि के आधार पर राजस्व के मामले में हमारी वृद्धि लगभग 30-35 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
हाल ही में सूचीबद्ध फिनो पेमेंट्स बैंक वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही से लाभ कमाने वाली कंपनी है। इसकी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा लेनदेन शुल्क के रूप में आता है। यह इस साल नवंबर में अपने आईपीओ के साथ शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी।
गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी लाभ अर्जित करने वाली रही है और इसने अच्छी वृद्धि दिखाई है। इस साल की पहली छमाही में हमारा लेन-देन का मूल्य 51 प्रतिशत बढ़ा, हमारा राजस्व 36 प्रतिशत बढ़ा और हमारा लाभ 73 प्रतिशत बढ़ा।’’
फिनो पेमेंट्स बैंक, फिनो पेटेक लिमिटेड (एफपीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली आनुषंगी है।
वित्त वर्ष 2020-21 में इस भुगतान बैंक के जरिये कुल 1.32 लाख करोड़ रूपये मूल्य के 43.4 करोड़ से अधिक लेनदेन हुए हैं।