एफसीआई गोदाम के समीप लकड़ी टॉल बनाने का काम शुरू

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में एफसीआई गोदाम के समीप लकड़ी टॉल बनाने का काम शुरू हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत ने जेसीबी मशीन लगाकर समतलीकरण का काम प्रारंभ कराया। सोमवार को पालिका अध्यक्ष रावत नगर पालिका की टीम के साथ टनकपुर रोड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेसीबी से लकड़ी टॉल बनाने का काम प्रारंभ कराया।उन्होंने संबंधित ठेकेदार को शीघ्र काम पूर्ण करने के आदेश दिए हैं। रावत ने कहा है कि अब इस टॉल के बन जाने से शवदाह को जा रहे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। भाजपा जिला मंत्री राजेश शर्मा ने इस पहल को सराहनीय बताया है।नगर में देव सिंह मैदान के समीप मल्टी स्टोरी कार पार्किंग के निर्माण के बाद से पिछले 6सालों से जिला मुख्यालय में लकड़ी टॉल को बंद कर दिया गया था। जिससे सीमांत के लोगों को शव दाह के लिए बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।


Exit mobile version