फेसबुक पर परिचित बताकर की 25 हजार की ठगी

रुद्रपुर। आदर्श कॉलोनी निवासी एक युवक को साइबर ठगों ने फेसबुक पर अपना परिचित बताकर 25 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, आदर्श कॉलोनी निवासी सारांश सुखीजा ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में युवक ने बताया कि 14 जनवरी को उसकी फेसबुक आईडी पर उसके के परिचित की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। युवक ने रिक्वेस्ट एक्स्पेक्ट की। इसके बाद परिचित ने फेसबुक पर मैसेज कर जरूरी काम के लिए पीडि़त से 25 हजार रुपये की डिमांड कर एक खाते में रुपये डालने को कहा। पीडि़त ने परिचित के खाते में 25 हजार रुपए भेज दिए। पीडि़त ने बताया कि कुछ दिन पहले जब उसने अपने परिचित को फ़ोन कर रुपये वापस मांगे तब जाकर युवक को ठगी होने का शक हुआ। परिचित से फोन पर बात करने के दौरान पीडि़त को पता चला कि उसके परिचित ने कोई आईडी बनाई ही नहीं। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें..