फसल काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

काशीपुर(आरएनएस)।  विवादित भूमि से फसल काटने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने घटना के दस दिन बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुंडेश्वरी निवासी संजय कुमार पुत्र स्व. सुन्दर लाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 25 अगस्त की दोपहर उसका पुत्र अनिरुद्ध कंसल को अपने खेत में खड़ी धान की फसल को काटने के लिए गया था। वहां पहले से ही मौजूद लोगों ने उसे फसल काटने से रोक दिया। सूचना पर वह अपने भाई विकास और अन्य परिजनों को लेकर खेत पर पहुंचा। वहां सविन्दर सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह, तरसेम सिंह निवासी ढकिया नं. 2, काशीपुर, अमन सिंह निवासी ग्राम जुड़का तथा 7-8 अन्य व्यक्ति अपने हाथ में लाठी डंडे, लोहे की रॉड, धारदार हथियार और अवैध तमंचा लेकर मौजूद थे। कहने लगे कि यह खेत जोगिन्दर सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी ग्राम ढकिया नंबर 2 व कौशल चन्द्र पुत्र कृष्ण चन्द्र, निवासी बुलन्दशहर का है, हमें उन्होंने ही भेजा है। विरोध करने पर सभी लोगों ने उसके व उसके परिवार वालों के साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट शुरू कर दी। संजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2) तथा 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच एसआई संतोष देवरानी के सुपुर्द की है। उधर, दूसरे पक्ष की ओर से ढकिया नंबर दो निवासी सर्वेंद्र सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह ने विकास कंसल, संजय कंसल अनिरूद्ध कंसल व अन्नू कंसल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।


Exit mobile version