रास्ते में रोक कर मारपीट के आरोप में चार पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर(आरएनएस)।  विवाद के चलते कुछ युवकों पर गांव के युवक को रास्ते में रोकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।बगवड़ा निवासी तस्लीम पुत्र सलीम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते 6 जून शाम करीब सात बजे वह अपने घर जा रहे थे। इस दौरान उसे अकेले देख उसके गांव के अमित पत्र नकुल, गौरव मोहन, अलोक पुत्र लखन दास और घुनु पुत्र प्यारे ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोप था कि इसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दिया और उसका मोबाइल जमीन में फेंक कर तोड़ दिया। आरोप था कि इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version